बिहार के सरकारी स्कूलों में स्किल्स एंड कैरियर काउंसेलिंग क्लब की सुविधा

पटना : अब स्कूलों में बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कैरियर संबंधी जानकारी भी ले सकेंगे| इसके लिए स्कूलों में कैरियर क्लब (career club) की सुविधा प्रदान की जा रही है| ये बातें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के सेंथिल कुमार ने होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कहीं| उन्होंने बताया कि पहली बार बिहार के सरकारी स्कूलों में लाइफ स्किल्स एंड कैरियर काउंसेलिंग क्लब की सुविधा प्रदान की जा रही है| इसके लिए अलग से मॉडयूल तैयार किया गया है|

इसमें बच्चों को रोजगार के बारे में जानकारी दी जायेगी| आइटी के शिक्षक जहां बच्चों को इंटरनेट से जोड़ने का काम करेंगे| वहीं, अंगरेजी शिक्षक बच्चों को कॉम्यूनेटिव इंगलिश (communicative English) की तैयारी करायेंगे| इसके लिए बच्चों को अलग से क्लास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके पाठ्यक्रमों में इसे शामिल किया जायेगा| इसके अलावा बच्चों को लाइफ स्किल्स और कैरियर काउंसेलिंग भी की जायेगी.

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने कहा कि पाॅयलट प्रोजेक्ट के रूप में कैरियर क्लब की शुरुआत पटना समेत छह जिलों में की जायेगी| इनमें वैशाली, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्णिया, दरभंगा व पटना जिले का चयन किया गया है| छह जिलों के 100 स्कूलों का चयन किया गया है|

प्रत्येक जिले के 16 से 20 स्कूलों में कैरियर क्लब खोले जायेंगे| इसके लिए  जिले के 100 प्रधानाध्यापकाें के अलावा 48 मास्टर ट्रेनर तैयार किये जा रहे हैं| मास्टर ट्रेनर जिले के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे|  यूनिसेफ (UNICEF) के बिहार हेड यामिन मजूमदार ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली बार कैरियर क्लब की सुविधा प्रदान की जा रही है|

 मौके पर यूनिसेफ शिक्षा विशेषज्ञ प्रमिलपा मनोहरन, रश्मि  रेखा, डाॅ ब्रजेश कुमार, रिसोर्स पर्सन अर्चना चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे|

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.