आजीविका मिशन को अपनाकर युवा करें अपना कौशल विकास एवं पाएं रोजगार : संदीप कदम

मंडी (हिमाचल प्रदेश) : सरकार युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार की ओर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे वह अपनी आजीविका कमा सकें तथा समाज में सम्मानपूर्वक अपना जीवन-यापन कर सके। सरकार द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन गांवों में रहने वाले परिवारों को लाभकारी स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा कर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें अन्य सृजित कार्यकलापों को शुरू करने में मदद की जाती है। गठित स्वयं सहायता समूहों को कौशल विकास, क्षमता निर्माण इत्यादि की सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के साथ जोड़कर सात प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। समूह द्वारा समय पर अपनी किश्त जमा करवाने पर ब्याज में तीन प्रतिशत की सबसिडी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त जिला में 120 ग्राम संगठनों का गठन कर लिया गया है तथा 72 ग्राम संगठन पंजीकृत किए जा चुके हैं व अन्य ग्राम संगठनों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। उपायुक्त संदीप कदम ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय आजीविका मिशन को अपनाकर इसका लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.