हमारी योजना हमारा विकास की शुरुआत आज से, आजीविका, शिक्षा एवं कौशल विकास में ग्राम सभा की होगी भागीदारी

पतरातू  (झारखंड) :  सरकारकी महत्वाकांक्षी योजना हमारी योजना हमारा विकास की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। डीआरडीए की निदेशक ज्योत्सना सिंह ने कहा कि अगले 15 वर्षों में हमारा पंचायत एक विकसित पंचायत के रूप में जाना जाए इसके लिए ग्राम सभा में योजना तैयार करें। बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने 31 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत विकास योजना की नियोजन प्रक्रिया के तहत ग्राम सभा की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर एलइओ पुष्पा कुमारी, बीसीओ देवेंद्रनाथ पांडेय, सुर्दशन चौबे, कामाख्या प्रसाद, रंजीत साव आदि मौजूद थे।

इन बिंदुओं पर ग्राम सभा में बनेगी योजना 19 अक्टूबर से राजस्व गांवों में होने वाली ग्राम सभा के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, भूमि विकास एवं लघु सिंचाई, पशुपालन, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा एवं कौशल विकास, आजीविका, वन एवं पर्यावरण, गैर पारंपरिक उर्जा स्त्रोत, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास एवं आधारभूत संरचना, महिला एवं शिशु कल्याण, सामाजिक मुद्दे, संसाधन के अनुरूप कम लागत वाली योजना, पंचायती शासन क्षमता का विकास पर योजना तैयार की जाएगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.