नवयुवक-युवतियों को रोजगार सशक्त बनाने के लिए झारखंड सरकार ने तैयार की कई योजनाएं

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि अगले कुछ वर्षों में झारखंड की सूरत बदल जाएगी। सरकार ने इस दिशा में कई योजनाएं तैयार की हैं। अगले पांच वर्षों में यहां के 30 लाख नवयुवक-युवतियों को रोजगार दिया जाएगा। जो भी पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाये हैं, उन्हें सरकारी स्किल डेवलपमेंट के जरिये रोजगार प्रदान करेगी। शुक्रवार को श्री दास जमशेदपुर में दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपने एग्रिको स्थित आवास पहुंचे थे। यहां से वह एग्रिको लाइट सिग्नल के समीप बनाये गये पूजा पंडाल का उदघाटन किया।

साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस में होगी युवाओं की बहाली

मुख्यमंत्री ने कहा कि आये दिन साइबर क्राइम की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के युवाओं को आईटी क्षेत्र में शिक्षित कर पुलिस में नौकरी देने की योजना तैयार की गयी है। इसके तहत एक वर्ष, तीन वर्ष आदि की डिप्लोमा कोर्स करने के बाद युवकों को पुलिस में नौकरी दी जाएगी। ट्राइबल गांवों में स्वयं सहायता समूह खोलकर कुटिर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। श्री दास ने कहा कि सरकार मुर्गी पालन के लिए पैसा देगी तथा मुर्गी से जो अंडे मिलेंगे, उसे सरकार खरीद लेगी। सीएम का मानना है कि राज्य का विकास तभी होगा, जब यहां रहनेवाले लोगों का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने योजना बनाओ अभियान की तर्ज पर इसी अक्तूबर माह में राज्य के सभी गांव में ग्रामसभा कर आगामी 15 वर्ष की विकास योजना तथा तीन वर्ष का एक्शन प्लान बनाने की बात कही, ताकि गांव के लोगों की भागीदारी इसमें हो।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.