गुजरात, कर्नाटक व राजस्थान में कौशल विकास संस्थान स्थापित करेगा जापान

तोक्यो : जापान ने भारत में गुजरात, कर्नाटक व राजस्थान में अगले साल गर्मियों तक तीन कौशल विकास संस्थान स्थापित करने पर समिति जताई है। इस तरह के संस्थानों में अगले 10 साल में खासकर ग्रामीण इलाकों में विनिर्माण के कौशल और तौरतरीकों के बारे में 30,000 लोगों का प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरें मोदी व जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के बीच यहां बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।

एबे ने कहा कि इन संस्थानों की स्थापना जापान की निजी क्षेत्र की कंपनियां करेंगी और वे 10 साल में 30,000 लोगों को प्रशिक्षित करेंगी। इनमें विशेषकर ग्रामीण लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘प्रशिक्षण व कौशल विकास के बारे में हमारी बातचीत को नया धरातल मिला है जो कि हमारी आर्थिक भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है।’

विदेश सचिव एस जयशंकर ने मीडिया से कहा कि कौशल विकास में सहयोग इस बातचीत की बड़ी उपलब्धि है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.