‘यूके-इंडिया स्किल प्लेज’ पर हुए हस्ताक्षर, ब्रिटेन की टॉप-10 कंपनियों 20 लाख लोगों को देंगी प्रशिक्षण

नई दिल्ली : ब्रिटेन की टॉप-10 कंपनियां जिनकी भारतीय बाजार में खासी मौजूदगी है, वे भारत में 2.9 करोड़ पाउंड (करीब 240 करोड़ रुपए) निवेश करेंगी। इससे चार साल में यानी 2020 तक 20 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे उन्हें भारत के साथ साथ विदेश में भी रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। इसके लिए इन ब्रिटिश कंपनियों ने ‘यूके-इंडिया स्किल प्लेज’ पर दस्तखत किए हैं। यह शपथ, यूके इंडिया जॉइंट इकाेनॉमिक एंड ट्रेड कमेटी (जेटको) का हिस्सा है। इसके तहत ब्रिटेन की टॉप-10 कंपनियों ने भारत सरकार के मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया पहल के तहत मदद का वादा किया है।

ब्रिटिश कंपनियां जिन स्किल की ट्रेनिंग देंगी उनमें अप्रेंटिसशिप, करियर डेवलपमेंट, टेक्निकल, सॉफ्ट और लीडरशिप ट्रेनिंग भी शामिल हैं। इन कंपनियों में एचएसबीसी, वोडाफोन, रैकिट बैंकिजर, रॉल्स रॉयस, ओसीएस, मॉट मैकडोनाल्ड, जी4एस, अवीवा, मार्क्स एंड स्पेंसर और जीएसके शामिल हैं। थेरेसा ने कहा कि ब्रिटेन 75 स्टार्टअप्स में करीब 1,330 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे नई नौकरियां निकलेंगी। इसके अलावा स्टार्टअप इंडिया वेंचर फंड में भी उनका देश 165 करोड़ रु. लगाएगा। यह फंड 30 उद्यमियों को और 330 करोड़ रु. जुटाने में मदद करेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.