रोजगार सहायकों को कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा

बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़) : कोरिया जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत कार्यरत रोजगार सहायकों को कौषल विकास से जोड़ा जा रहा है। अपना अतिरिक्त कौषल बढ़ाने के लिए लाइवलीहुड कालेज में प्रषिक्षण प्राप्त कर सभी अन्य हुनर से बेहतर आजीविका के स्तर की ओर बढ़ सकेंगे। एैसा राज्य षासन के निर्देषानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में कार्यरत सभी रोजगार सहायकों का कौषल उन्नयन किया जाना है। इसके तहत आज सभी विकासखण्ड के रोजगार सहायको को जिला पंचायत के मंथन कक्ष में कांउसलिंग के लिए बुलाया गया। कांउसलिंग के लिए लाइवलीहुड कालेज के प्रभारी प्राचार्य और उनकी टीम ने सभी रोजगार सहायकांे से चर्चा की। इस संबंध में लाईवलीहुड कालेज के प्रभारी प्राचार्य राकेष जायसवाल ने बताया कि जिले में वर्तमान में 105 रोजगार सहायक कार्यरत हैं जिन्हे योजना के प्रथम चरण में कौषल उन्नयन से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए कांउसलिंग के बाद इन्हे लाइवलीहुड कालेज के माध्यम से विभिन्न ट्रेड में निःषुल्क प्रषिक्षण उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.