अजा. अजजा वर्ग के युवा बेरोजगारों के कौशल विकास के लिए 28 नवम्बर को शिविर

अनूपपुर (मध्यप्रदेश) : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों का कौशल विकास उपरान्त रोजगार में लगाए जाने के लिए मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेटसेट) आदिम जाति कल्याण विभाग की संस्था द्वारा २८ नवम्बर को स्थानीय स्वसहायता भवन अनूपपुर में प्रात:  ११ बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में अजा, अजजा वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को स्वावलम्बी बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना, युवा उद्यमी योजना अंतर्गत बैंको के माध्यम से ऋण स्वीकृति की  कार्यवाही की जायेगी।

जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के०व्ही०एस. चौधरी ने  जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय क्षेत्र के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उक्त शिविर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अजा.अजजा वर्ग के कम पढे-लिखे एवं शिक्षित युवा, युवती बेरोजगारों को शिविर में उपस्थित कराने को कहा है। आपने बताया कि मेटसेट द्वारा आयोजित शिविर में स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण, बैंक ऋण स्वीकृति आदि के संबंध में मार्गदर्शन दिया जायेगा. साथ ही युवाओ एवं युवतियों को बताया जाता है कि वे अपने साथ पासपोर्ट फोटो, जाति प्रमाण पत्र, अंकसूची एवं आईडी प्रूफ के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.