नए सत्र से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में सात नए स्किल डेवलपमेंट कोर्स शामिल करेगा शिक्षा विभाग

पी एम मोदी कौशल विकास मिशन के माध्यम से हर युवा को रोजगारपरक बनाना चाहते हैं, लेकिन इंटरमीडिएट के बाद छात्र इस प्रकार के कोर्स को ज्वाइन करते हैं। मगर अब स्कूली स्तर से ही युवाओं में कौशल का विकास किया जाएगा। शिक्षा विभाग नए सत्र से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में सात नए स्किल डेवलपमेंट कोर्स शामिल करने जा रहा है। इन कोर्सों को कराने के इच्छुक स्कूलों की पत्र भेजकर जानकारी भी मांगी गई है। इसमें सबसे रुचिकर बात है कि ग्रामीण अंचल में रहने वाली युवतियां ब्यूटी पार्लर खोलकर आजीविका चला सकती हैं। गौरतलब है कि मौजूदा समय में स्किल डेवलपमेंट कोर्स करीब 980 स्कूलों में चलाए जा रहे हैं। पहले इन स्कूलों में 14 कोर्स कराए जा रहे थे अब शिक्षा विभाग ने सात कोर्स और बढ़ा दिए हैं।

दर असल, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की ओर से प्रदेश के विभिन्न स्कूलों को पत्र भेजकर स्किल डेवलपमेंट कोर्स संचालित करने की जानकारी शिक्षा विभाग ने मांगी है। इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को डिप्लोमा भी कराया जाएगा। ताकि स्कूल के बाद अगर छात्र बाहर निकलें तो उन्हें रोजगार पाने के लिए भटकना पड़ें।

यहहैं नए सात कोर्स

मोबाइल हैंडसेट रिपेयर टेक्नीशियन अंडर टैली कम्युनिकेशन सेंटर, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अंडर हेल्थ केयर, सीसीई यानि कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, फ्लोरिकल्चरिस्ट अंडर एग्रीकल्चर सेक्टर, आर्गेनिक ग्रोवर अंडर एग्रीकल्चर सेक्टर, कुरियर पिक अप एंड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव कोर्स शामिल हुए हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.