दौसा में 5 करोड़ की लागत से खुलेगा खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र

दौसा : पूर्वी राजस्थान के दौसा शहर में शीघ्र ही राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी। इस पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शंभूदयाल बड़गुर्जर ने रविवार को पुष्कर आगमन पर पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि दौसा में प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए केंद्रीय मंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है। दौसा में अगले वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण केंद्र खोल दिया जाएगा। पुष्कर में राजस्थान का सबसे बड़ा खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है। इस केंद्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल रिपेयर, मोटर बाइंडिंग समेत चार अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं के लिए सिलाई, बुनाई ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पुष्कर में गुलाब की खेती होने के कारण पुष्कर का गुलकंद व्यवसाय देश में प्रथम नंबर पर है। इस व्यवसाय को और अधिक बढ़ावा देने के लिए भी सरकार पूरा प्रयास कर रही है। स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत प्रतिवर्ष दस हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बड़गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खादी को फैशन परस्त बनाने तथा खादी भंडारों का नवीनीकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा राजस्थान में खादी को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पुष्कर आगमन पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, पार्षद जयनारायण दग्दी, कमल रामावत, अरुण वैष्णव, पवन राजगुरु, कमल पाराशर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों ने बड़गुर्जर का स्वागत किया। वहीं बड़गुर्जर ने संसदीय सचिव रावत पालिकाध्यक्ष पाठक को प्रत्येक दो माह में क्षेत्र के दो सौ बेरोजगार युवाओं को पुष्कर के प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश दिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि वे युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.