किसान सेवा केंद्र में खुला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, अधिकतर सेवा केन्द्रों में तो नहीं खुले हैं ताले

खानपुर (राजस्थान) : किसान सेवा केंद्र में कौशल विकास केंद्र का प्रशिक्षण केंद्र का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यहां जब से किसान सेवा केंद्र का निर्माण हुआ है तब से ही इसका उपयोग किसानों के लिए नहीं हो पाया है। यहां कई समय तक तो ताले लटके रहे, लेकिन बाद में पंचायत समिति ने इसको राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन को किराए पर दे दिया। अब यहां पर कौशल विकास केंद्र का प्रशिक्षण चल रहा है। मंडावर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र के पीछे स्थित किसान सेवा केंद्र तो अभी तक शुरू नहीं हो पाया। यहां करीब दो सालों से भवन बनकर तैयार हैं,लेकिन इस पर ताले लटके हुए हैं। इसी तरह भालता, सरड़ा, उमरिया, झूमकी सहित अन्य क्षेत्रों के अटल सेवा केंद्र खुल ही नहीं पाते हैं। डोंडा ग्राम पंचायत में बना हुआ किसान सेवा केंद्र केवल गुरुवार को ही खुल पाता है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.