एफडीडीआई, टाटा इंटरनेशनल एवं लघु उद्योग निगम के मध्य एमओयू, स्थापित किया “लेदर इन्क्यूबेशन कम ट्रेनिंग सेंटर”

देवास (मध्य प्रदेश) : शहर में लेदर इन्क्यूबेशन कम ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय पाठक द्वारा सोमवार को किया गया। सेंटर से अगले 5 सालों में 2000 कुशल मानव शक्ति तैयार की जाएगी। इसमें कम से कम 130 उद्यमी तैयार किए जाएंगे, जो स्वयं का उद्यम स्थापित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि देवास में केंद्र शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान के अंतर्गत लेदर इक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर की नोडल एजेंसी मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम है। सेंटर के संचालन संधारण एवं प्रशिक्षित हितग्राहियों को रोजगार प्रदान कराने की दृष्टि से एफडीडीआई, टाटा इंटरनेशनल एवं लघु उद्योग निगम के मध्य एमओयू निष्पादित किया गया है। सेंटर की स्थापना हितग्राहियों में स्वरोजगार अथवा स्थापित उद्योगों में रोजगार प्राप्त करने के लिए कौशल विकास उन्नायन के उद्देश्यों की पूर्ति करने की दृष्टि से की गई है। कार्यक्रम में सांसद मनोहर ऊंटवाल, महापौर सुभाष शर्मा, प्रमुख सचिव लघु उद्योग विभाग बीएल कांताराव, लघु उद्योग निगम के चीफ जनरल मैनेजर बीएम सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बीएस चौहान उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.