पॉलीटेक्निकों में खुलेंगे बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर : अंसारी

जम्मू : तकनीकी शिक्षा और खेल मंत्री इमरान रजा अंसारी ने कहा कि सरकार राज्य के सभी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर खोलेगी। सेंटर खोलने का उद्देश्य युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित करना है।

रविवार को तकनीकी बोर्ड की बैठक में मंत्री ने कहा कि शुरुआत में ब्वायज पॉलीटेक्निक कॉलेज विक्रम चौक और महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज श्रीनगर में सेंटर खोले जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि तकनीकी शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा प्रासंगिक बनाया जाए। पॉलीटेक्निकों को प्रगतिशील समाज के लिए अहम करार देते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि प्लेसमेंट सेलों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। इससे विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी। विश्व के अनेक देशों में पॉलीटेक्निक कॉलेज तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहले यह भी समय होता था जब पॉलीटेक्निक के विद्यार्थी रोजगार केंद्रों के बाहर पंजीकरण कराने के लिए कतारों में खड़े होते थे। अब ऐसा नहीं है। हमने इसमें तब्दीली लाई है। समाज के अच्छे के लिए हमें पॉलीटेक्निक कॉलेजों की छवि को बदलना होगा। कौशल विकास से राज्य में काफी तब्दीली आएगी। पॉलीटेक्निक कॉलेजों में इंक्यूबेशन सेंटर होने से विद्यार्थियों को सफल उद्यमी बनने में मदद मिलेगी। पहले ही बड़ी संख्या में युवाओं ने नौकरियां छोड़कर उद्योग जगत में कदम रख लिए हैं। हमें उद्यमी विकास को बढ़ावा देना होगा। इन सेंटरों में उद्योगों से तालमेल, प्लेसमेंट, इंटरव्यू, विद्यार्थियों की काउंसलिंग, उद्योग स्थापित करने के हिसाब से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देना शामिल होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.