2 लाख से कम आमदनी वाले परिवार के बच्चों को फ्री में मेडिकल कोर्स कराएगी पंजाब सरकार

पटियाला : पंजाब सरकार ने अब गरीब बच्चों को मेडिकल के क्षेत्र में करिअर बनाने का मौका दिया है। गरीब बच्चे फ्री मेडिकल कोर्स कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। सरकार निजी संस्था के माध्यम से फ्री में मेडिकल कोर्स कराने जा रही है। पटियाला में यह संस्था का सेंटर राजिंदरा अस्पताल के पास बनाया गया है।

कोर्सों के लिए दाखिला शुरु हो चुका है। अब गरीब बच्चे भी हुनरमंद बनेंगे, वह भी अब हेल्थकेयर स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से। अगर आपकी सालाना आमदन दो लाख से कम है, तो इन मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। संस्था ने अभी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट और एक्स रे टेक्नीशियन के कोर्स शुरु कर दिए हैं। वहीं वह जल्द ही विजन टेक्नीशियन का भी कोर्स शुरु करने जा रही है। वहीं जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए 10वीं पास और तीन माह, डेंटल असिस्टेंट के लिए 12 पास और 6 माह, एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए 12वीं साइंस से पास और एक साल का समय लगेगा। मैनेजर जंगबहादुर सिंह ने कहा कि कोर्स सरकार की तरफ से हेल्थकेयर स्किल डेवलपमेंट की ओर से करवाए जा रहे हैं। इसमें 2 लाख से कम आमदनी वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। कोर्स की कोई फीस नहीं ली जाएगी। छात्रों को प्लेसमेंट भी दी जाएगी।

यह कोर्स जल्द शुरू होंगे

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन 12 पास समय 6 माह, विजन टेक्नीशियन 12 वीं पास समय 4 वर्ष, फिलबोटोमी टेक्नीशियन 12वीं पास समय 2 माह, डायटीशियन असिस्टेंट 12 पास समय 2 माह, मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव ग्रेजुएशन समय 3 वर्ष।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.