28-29 जनवरी को है पांचवा अंतरराष्ट्रीय मेला “विबग्योर-17”, विजेता स्टूडेंट्स को मिलेंगे 20 लाख के इनाम

बठिंडा (पंजाब) : बाबा फरीद ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशन में 28-29 जनवरी को होने वाले पांचवे अंतरराष्ट्रीय मेले विबग्योर-17 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेले का मकसद विद्यार्थियों आम लोगों को मैनेजमेंट टेक्नालॉजी के पक्ष से विश्व स्तरीय ज्ञान, तकनीक बारे जागरूक करवाने के अलावा भारत विदेशों के सभ्याचार बारे जानकारी प्रदान करना है। जिस दौरान तकनीकी नान तकनीकी मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए पूरे भारत के आईआईटी, आईआईएम, यूनिवर्सिटियों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, पालीटेक्निक, मैनेजमेंट स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मेले में विजयी रहने वालों के लिए कुल 20 लाख के इनाम रखे गए हैं।

देश के विद्यार्थियों के होंगे विभिन्न प्रकार के मुकाबले

मेले में मिस्टर विबग्योर मिस विबग्योर के खिताब के लिए 15-28 साल की उम्र के स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों के मुकाबले होंगे। वहीं नान तकनीकी मुकाबले कॉलेज रेडिस, आरजे हंट, बिजनेस प्लान आदि में आईआईएम, यूनिवर्सिटियों, मैनेजमेंट स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा स्पेक्ट्रा तकत स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों के सोलो डांस, पगड़ी बांधना, नेल आर्ट, टैटू मेकिंग, स्केचिंग, साइंस प्रोजेक्ट्स ट्रेजर हंट के मुकाबले करवाए जाएंगे। इसके साथ ही नेशनल स्किल डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन, भारत सरकार वर्ल्ड स्किल्स इंडिया के सहयोग से भारत सरकार की स्किल इंडिया मुहिम आधारित वेब डिजाइन, आईटी साफ्टवेयर सॉल्यूशन फार बिजनेस, मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन कैड मोबाइल रोबोटिक्स के स्किल मुकाबले करवाए जाएंगे।

मेले में लगाई जाएंगी प्रदर्शनियां

मेलेमें ऑटो शो के दौरान बडी कंपनियों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। वहीं आल ब्रीड ओपन डॉग शो के साथ साथ मोटरसाईकलों पर बाइक स्टंट भी देखने को मिलेंगे। इसी प्रकार एग्री एक्सपो में एग्रीकल्चर से संबंधित कंपनियों की ओर से प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। वहीं दिल्ली की प्रसिद्ध कंपनी द्वारा अमियूजमेंट पार्क में विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। फूड कोर्ट में चाइनीज, साउथ इंडियन पंजाबी पकवान का स्वाद चखने को मिलेगा।

गायक करेंगे मनोरंजन

मेलेमें विभिन्न देशों राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसके तहत गायक मनमोहन वारिस, हरभजन मान, जॉर्डन संधू, गगन अनमोल मान, रेशम सिंह अनमोल, मेहताब विर्क, गीताज बिंदरखिया, दीप करण आदि कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में बाबा फरीद ग्रुप के चेयरमैन गुरमीत धालीवाल ने बताया कि मेले को संस्था के यू ट्यूब चैनल फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.