करियर जागरूकता प्रोग्राम में एडिड स्कूल भी शामिल, प्रिंसिपलों को पढ़ाया जाएगा स्किल डेवलपमेंट का पाठ

जालंधर (पंजाब) : स्किल डेवलपमेंट के फायदों के बारे में राज्य भर के दसवीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स को अपडेट किया जाएगा। ताकि अपने हुनर से वह भविष्य को उज्जवल बना सके। इसलिए शिक्षा विभाग की तरफ से अबकी बार स्किल डेवलपमेंट पर फोक्स किया जा रहा है। यही कारण है कि स्टूडेंट्स से पहले स्कूल प्रिंसिपलों तक संदेश पहुंचाया जा रहा है कि वह किन हालातों और कैसे स्टूडेंट्स की रूचि जानकर स्किल डेवलपमेंट का हुनर उनमें भर सकते हैं। इसलिए ही स्कूल प्रिंसिपलों को अपडेट करने का प्लान बनाया है। राज्य भर में चलाए जाने वाले इस प्रोग्राम की शुरुआत शुक्रवार, 17 फरवरी  को हो रही है।

इन में 52 एडिड, 119 हाई, 153 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। इनके अलावा 20 करियर गाइडेंस रिसोर्स पर्सन भी शामिल होंगे।

सभी के लिए लाजमी है यह कांफ्रेंस

इस कांफ्रेंस को स्टेट कोआर्डिनेटर श्रुति शुक्ला कोआर्डिनेट करेंगी। इस कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल प्रिंसिपलों का शैड्यूल और कांफ्रेंस में भाग लेना लाजमी कर दिया है। पहले पहल करियर जागरूकता प्रोग्राम केवल सरकारी स्कूलों में ही चलाए जाते हैं। पर स्टूडेंट्स के भविष्य को ध्यान में रख कर प्रोग्राम में एडिड स्कूलों को भी शामिल कर दिया गया। दसवीं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को बेहतर करियर गाइडेंस मिले इसलिए ही स्कूल प्रमुख को अपडेट किया जा रहा है। किसी भी सूरत में स्कूल प्रमुख प्रोग्राम में शामिल होने को टाल दे इसलिए कांफ्रेंस के दौरान सभी की हाजरी भी लगेगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.