नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कौशल विकास कार्यक्रम चलाएगी सीआरपीएफ : डीआईजी, राजीव राय

लातेहार (झारखंड) : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जल्द ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक-युवतियों के कौशल विकास के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाएगी। यह बातें पलामू चाईबासा प्रक्षेत्र के सीआरपीएफ डीआईजी राजीव राय ने शुक्रवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित सीआरपीएफ 214वीं बटालियन कैंप में आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक-युवतियों के विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीआरपीएफ भी उनके कौशल विकास के लिए कार्यक्रम चला रही है। ताकि उनमें स्वरोजगार का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों से बहाली फार्म भरने की अपील करते हुए कहा कि सीआरपीएफ में भर्ती की अपार संभावनाएं हैं। जिसमें बहाली होने के बाद युवक अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इससे पूर्व उन्होंने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 10 युवकों के बीच लर्निंग ड्राइवरी लाइसेंस सात युवतियों के बीच सिलाई मशीन वितरण का वितरण किया। कमांडेंट सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के उन युवकों को चालक का और युवतियों को टेलरिंग का तीन माह का प्रशिक्षण लातेहार के एक्सिलेंट ग्रुप ऑफ एकेडमी के माध्य से दिलाया जा रहा है। ताकि, प्रशिक्षण के बाद वे स्वरोजगार से जुड़कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके। मौके पर सीआरपीएफ 134 बटालियन कमांडेंट एसके लिंडा, द्वितीय कमान अधिकारी जसवीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट ओमप्रकाश सिंह, डॉ. बीएल कटारिया, एक्सिलेंट ग्रुप ऑफ एकेडमी  के रौशन कुमार गुप्ता छोटू कुमार समेत सीआरपीएफ के कई पदाधिकारी, जवान प्रशिक्षु युवक-युवतियां मौजूद थीं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.