2000 भर्तियों के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 17 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

शिमला : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समरहिल में आठ मार्च से 18 मार्च तक लगने वाले रोजगार मेला को एक दिन का कर दिया गया है। अब रोजगार मेला 17 मार्च को लगेगा।

दसवीं व आइटीआइ पास, डिप्लोमा कोर्स होल्डर, डिग्रीधारक, गैर आइटीआइ स्नातक, बीएससी डिग्रीधारक व जिन्होंने कौशल विकास निगम के माध्यम से शॉर्ट टर्म कोर्स किए हों, उन्हें रोजगार मेले में आमंत्रित किया गया है। प्रदेश के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पुणे व मुंबई से नामी उद्योगपति कैंपस इंटरव्यू लेंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समरहिल के प्रधानाचार्य एलआर वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लिए लगभग 2000 युवाओं का चयन किया जाएगा। सहायक राजेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि रोजगार मेले में आने वाले प्रतिभागी 17 मार्च को सुबह 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान समरहिल में पहुंचें। प्रतिभागियों को मूल प्रमाणपत्र व इनकी प्रतिलिपि व पासपोर्ट आकार के फोटो भी साथ लाने होंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.