सीटों से अधिक नामांकन लेने पर कड़ी कार्रवाई करेगी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई)

संस्थानों में सीटों से अधिक नामांकन लेने के मामले आते रहे हैं। पटना कॉलेज जैसे पुराने संस्थान में भी बीबीए कोर्स में सीटों से अधिक नामांकन लेने का मामला सामने चुका है। तब पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगभग डेढ़ सौ छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया था। लेकिन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) मान्यताप्राप्त संस्थान अब सीटों से अधिक नामांकन लेने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

सत्र 2017-18 से एआईसीटीई ने व्यवस्था की है कि मान्यताप्राप्त संस्थान सीटों से अधिक नामांकन लेंगे, तो उन्हें प्रति अतिरिक्त सीट प्रवेश शुल्क की पांच गुनी रकम जुर्माने में देनी होगी। इसके अलावा निर्धारित सीटों में कमी भी की जा सकती है।

— प्रति अतिरिक्त सीट प्रवेश शुल्क की पांच गुनी रकम का जुर्माना
— एक साल के लिए एनआरआई और अन्य अतिरिक्त सीटों का निलंबन
— निर्धारित सीटों में कमी
— एक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक या उससे अधिक पाठ्यक्रमों में नो एडमिशन
— पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदन की वापसी
— संस्थान की मान्यता समाप्त कर देना

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.