कौशल विकास सेंटर से लाखों का सामान चोरी

नूरपुर : शनिवार की रात में चोरों ने नूरपुर-बिजनौर मार्ग पर पुलिस पिकेट से महज पचास कदम पर खुले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सेंटर का ताला तोड़कर एक दर्जन लैपटाप सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।

थाना क्षेत्र के गांव के कुण्डा खुर्द निवासी वारिश खान का कस्बे में नहटौर चौराहा स्थित पुलिस पिकेट के समीप अल अक्शा इंटरनेशनल फेसिलिटेशन सर्विस लिमिटेड के नाम से फर्म संचालित है, जहां पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वारिस खान शनिवार की देर शाम सेंटर पर ताला लगाकर गांव चला गया। रविवार की सुबह वह सेंटर पर आया तो सामान अस्त-व्यस्त पाया। पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। संचालक ने बताया कि सेंटर में घुसे चोर बारह लैपटाप,एक डीवीआर,दो इन्वर्टर,दो बैटरे,साढ़े सात किलोवाट जनरेटर का अल्टीनेटर व लैब में लगा सामान चुरा ले गये। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गयी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने घटनास्थल का मुआयना कर चोरी का शीघ्र ही राजफाश करने का भरोसा दिलाया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.