अगले साल तक सोशल मीडिया मार्केटिंग​ में आएंगी 2 लाख नौकरियां, सरकार दे रही है ट्रेनिंग

नई दिल्‍ली : सोशल मीडिया मार्केटिंग नया सेक्‍टर है, जिसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। जहां लोग फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में लगातार सक्रिय हो रहे हैं, वहीं इन लोगों को टारगेट करने के लिए कंपनियां सोशल मीडिया मार्केटिंग का रास्‍ता अपना रही हैं। केंद्र सरकार का आकलन है कि अगले साल 2018 में इस सेक्‍टर में 2 लाख लोगों को नौकरियां मिलेगी। यही वजह है कि सरकार अपने स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत युवाओं को सोशल मीडिया मार्केटिंग की ट्रेनिंग पर फोकस कर रही है। ट्रेनिंग का जिम्‍मा केंद्र सरकार की विश्‍वसनीय संस्‍था निसबड ( द नेशनल इंस्‍टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्‍योरशिप एंड स्‍मॉल बिजनेस डेवलपमेंट) के पास है।

सरकार कैसे देगी ट्रेनिंग

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन काम कर रहे निसबड कई सालों से युवाओं को ट्रेनिंग देती है। निसबड ने एंटरप्रेन्‍योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल्‍स का आयोजन 20 व 21 मई को किया है। यह ट्रेनिंग नोएडा सेक्‍टर 62 स्थित निसबड मुख्‍यालय पर दी जाएगी।

क्‍या होगा कोर्स कंटेंट

इस प्रोग्राम के तहत सोशल मीडिया मार्केटिंग से कमाना, सोशल मीडिया को यूज करके अपना बिजनेस शुरू करना, यू-ट्यूब चैनल शुरू करना, यू-ट्यूब के माध्‍यम से डॉलर कमाना, गूगल एडसंस के माध्‍यम से कमाई करना, फेसबुक से अर्निंग, ब्‍लॉगस्‍पॉट के माध्‍यम से अर्न करना, व्‍हाट्स-ऐप मार्केटिंग, बी2बी लिंकडिन नेटवर्किंग टिप्‍स व ट्रिप, लर्न वायरल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स को सोशल मीडिया से लिंक करना, गूगल एडवर्डस, इंस्टाग्राम एवं पिनटरेस्‍ट, विकीपीडिया, डेलीमोशन, साउंड क्‍लाउड का इंट्रोडक्‍शन और वर्क फॉर होम, ऑनलाइन क्राउड फंडिंग के बारे में बताया जाएगा।

कौन ले सकता है ट्रेनिंग

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से स्टूडेंटस, बिजनेस मैन, एंटरप्रेन्‍योर्स, स्‍टार्टअप्‍स, कॉरपोरेट, वर्किंग प्रोफेशनल, मीडिया प्रोफेशनल, हाउस वाइफ, रिटायर्ड, एनजीओ के सदस्‍य फायदा ले सकते हैं। निसबड ने इस प्रोग्राम की फीस 7000 रुपए रखी है, जिसमें ट्रेनिंग के अलावा स्‍टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.