स्किल एंड वर्कफोर्स रीस्ट्रक्चरिंग है भारतीय आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी का कारण : नैसकॉम

नई दिल्ली : बिजनेस ऑर्गनाइजेशन नैसकॉम ने भारतीय आईटी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी की आशंका को सिरे से नकार दिया है | नैसकॉम ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री आज भी अच्छी खासी संख्या में लोगो को रोजगार दे रही है | आईटी सेक्टर की कंपनियों के इस संगठन ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष 1.5 लाख से अधिक लोगो को रोजगार दे रही है |

नैसकॉम ने कहा कि इंडस्ट्री में प्रदर्शन मूल्यांकन एक नियमित प्रक्रिया है और वर्कफोर्स का पुनर्गठन उसी का हिस्सा है | स्किल एंड वर्कफोर्स रीस्ट्रक्चरिंग इंटरनेशनल मार्केट में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए जरूरी है | इस बात से मना नहीं किया जा सकता है कि बीते कुछ सप्ताह से सेक्टर में छंटनी की खबरे सुर्खिया बन रही है |

प्रमुख आईटी कंपनिया विप्रो, इंफोसिस, कॉग्नीजेंट और टेक महिंद्रा ने वर्ष के हिसाब से प्रदर्शन की समीक्षा शुरू की है | इस प्रोसेस का उदेद्श्य सिर्फ खराब प्रदर्शन करने वाले एम्प्लॉई को हटाना है | ऐसा तब हो रहा है कि जब भारतीय आईटी कंपनिया अमेरिका, सिंगापूर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशो में वीज़ा को लेकर नियम कड़े कर दिए है |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.