बिहार के चौदह विभागों में शुरू होगा कौशल विकास कार्यक्रम, 5 साल में 1 करोड़ लोगों के कौशल विकास का रखा लक्ष्य

पटना : कुशल युवा कार्यक्रम की सफलता के बाद अब विभिन्न  विभागों में भी कौशल विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है | चौदह विभागों में कौशल विकास कार्यक्रम चलना है | स्वास्थ्य विभाग ने कौशल विकास शुरू कर दिया है | उद्योग विभाग भी इसी माह प्रशिक्षण शुरू करेगा |

एक दर्जन से अधिक ट्रेड में प्रशिक्षण शुरू करेगा | प्रशिक्षण में एनआइटी सहयोग करेगा | राज्य सरकार का कौशल विकास पर फोकस है | पांच साल में राज्य में 1 करोड़ लोगों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है| आनेवाले  समय में दक्ष लोगों का हब बनेगा | कौशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है | इसके लिए  प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खोले गये हैं | अभी राज्य में 760 कौशल विकास केंद्रों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | इन केद्रों में 50 हजार के करीब युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं | युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | पहला बैच निकल चुका है |

स्वास्थ्य विभाग के बाद अब उद्योग विभाग कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है | 13 विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा | प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा | प्रशिक्षण को एनआइटी पटना आयोजित करेगा | उद्योग विभाग प्रशिक्षण का पूरा खर्च उठायेगा | 12 वीं पास या उससे अधिक पढ़ें लोग प्रशिक्षण ले सकते हैं | प्रशिक्षण के बाद योग्य उम्मीदवार को प्लेसमेंट दिया जायेगा | 22 मई तक आवेदन लिया जायेगा |

18 से 45 साल तक के लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा | प्रशिक्षण के बाद या तो वे खुद का काम कर सकेंगे या फिर नौकरी कर  पायेंगे | उद्योग विभाग ड्राफ्टमैन, शीप सर्वेयिंग, आटोमोबाइल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, हार्डवेयर नेटवर्किंग, हाउस वायरिंग, ट्रांसफार्मर एंड मोटर वाइडिंग, प्लबरिंग एंड सेंनिटेशन, कारपेटरिंग, राजमिस्त्री  आदि ट्रेड में कौशल विकास किया जायेगा |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.