आईटीआई में सत्र 2017-18 के लिए होगा एक जुलाई से नामांकन, परीक्षा का शिड्यूल भी जारी

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 2017-18 सत्र के लिए नामांकन और परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। 15 अगस्त तक पूरा कर प्रशिक्षणार्थियों का डाटा उपलब्ध करा देना है। यह डाटा 31 अगस्त तक एनसीवीटी (नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग) एमआईएस पोर्टल पर लोड कर देना है। स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रेन्योरशिप मंत्रालय ने शुक्रवार को शिड्यूल जारी किया है। इस शिड्यूल के आधार पर श्रम संसाधन विभाग के नियोजन प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी आईटीआई को शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले समेस्टर के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक सितंबर से होगी और 12 जनवरी, 2018 तक सत्र समाप्त करना है। पहले समेस्टर की परीक्षा 16 जनवरी से 12 फरवरी, 2018 तक होगी। दूसरे सेमेस्टर की ट्रेनिंग 15 फरवरी से 30 जून, 2018 तक होगी। परीक्षा 4 जुलाई से 4 अगस्त, 2018 तक होगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.