140 से बढ़ाकर 700 करोड़ हुआ झारखंड में कौशल विकास का बजट, 20 लाख युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण : मुख्य सचिव

रांची : विकास आयुक्त सह योजना व वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने कहा है कि युवाओं का कौशल विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी कारण इस वर्ष कौशल विकास का बजट 140 करोड़ से बढ़ाकर 700 करोड़ कर दिया गया। विकास आयुक्त सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुल बजट की 10.9 फीसद राशि शिक्षा एवं कौशल विकास तथा 10.8 फीसद राशि ग्रामीण विकास पर खर्च की जाएगी।

झारखंड कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पांच सालों में बीस लाख युवाओं का कौशल विकास करेगी। इनमें 12 लाख को कौशल विकास मिशन द्वारा तथा शेष आठ लाख युवाओं का कौशल विकास विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा।

झारखंड कौशल विकास मिशन के निदेशक रविरंजन ने बताया कि पंद्रह विभागों द्वारा फिलहाल कौशल विकास कार्य किया जा रहा है। उन्हें नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क से जोड़ना जरूरी है। नेशनल स्किल डवलपमेंट अथारिटी के परामर्शी मनोज कुमावत ने बताया कि पिछले तीन वर्षो में देश के 1.17 करोड़ युवाओं का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय कौशल विकास नीति पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन सिन्हा, झारखंड कौशल विकास मिशन के सीईओ अमरनाथ झा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.