बेहतर काम करने वाले आईटीआई के प्रिंसिपल को पद्मश्री अवार्ड देने की की जाएगी सिफारिश : मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी

भोपाल :  कौशल विकास के लिए बेहतर काम करने वाले आईटीआई के प्रिंसिपल को पद्मश्री अवार्ड देने की सिफारिश की जाएगी। यह बात केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा, कौशल विकास के लिए अच्छा काम करने पर मप्र को केंद्र ने 103 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। आने वाले समय में आईटीआई, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की तरह होंगे। इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जा रही है।

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीएम के साथ बैठक हो चुकी है। 22 जुलाई को यूपी के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद गोवा और असम में आईटीआई को लेकर समीक्षा होगी। एक सवाल के जवाब में रूड़ी ने कहा कि हमारा काम रोजगार देना नहीं है। हमारा काम रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करना है। इस दौरान उनके साथ मंत्री दीपक जोशी और क्रिकेटर श्रीकांत मौजूद थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.