मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही मामला सामने आने पर वेतन रोकने का आदेश जारी

रायगढ़ : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में लापरवाही पर चार जनपद सीईओ के वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है। वहीं दुसरी ओर मनरेगा योजना के जियो टेगिंग में लापरवाही मामले पर 9 सब इंजीनियर व तकनीकी सहायकों का वेतन रोका गया है। बीते दिवस सीईओ जिला पंचायत द्वारा घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार व धरमजयगढ़ सीईओ के खराब परफार्मेंश के आधार पर वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार व धरमजयगढ़ के सीईओ पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही मामला सामने आने पर वेतन रोकने का फरमान जारी किया गया है। इन जनपद सीईओ पर मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कार्यक्रम संचालन में लापरवाही का आरोप है। इस मामले में पूर्व में भी लापरवाही न बरतने व गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया गया था इसके बाद भी जनपद सीईओ द्वारा लगातार मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती गई। जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। दूसरी ओर मनरेगा योजना में चल रहे जियो टेगिंग में लापरवाही पर बरमकेला, रायगढ़, धरमजयगढ़, खरसिया के तकनीकि सहायक व सब इंजीनियर पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

दरअसल मनरेगा योजना में पूर्ण हुए कार्यों को आनलाइन इंट्री कराते हुए फोटो गुगल मैप में टैग करना है। लेकिन रायगढ़, धरमजयगढ़, खरसिया व बरमकेला में जियो टेगिंग के काम बहुत ज्यादा लंबित होने के फलस्वरूप बरमकेला के तकनीकी सहायक विष्णु साहू, रायगढ़ जनपद के शेखर चंद सराहा, खिलेश्वरी पटेल, हिली मरकाम तकनीकि सहायकों के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह से धरमजयगढ़ के सब इंजीनियर रामकृष्ण पटेल, नीलाधर ासहु तकनीकि सहायक धरमजयगढ़, विनोद श्रीवास सब इंजीनियर व खरसिया के तकनीकी सहायक अनुराधा वानी व अजय चौहान के वेतन रोकने का आदेश दिया है। दरअसल इन सब इंजीनियर व तकनीकी सहायकों द्वारा लगातार जियो पेंडेंसी रखा गया जिस पर यह कार्रवाई की गई है।

चंदन त्रिपाठी, जनपद सीईओ के कथानुसार तकनीकी सहायक व सब इंजीनियर द्वारा जियो टेगिंग में लापरवाही की गई है, जिससे पेंडेंसी बढ़ गई है। जनपद सीईओ द्वारा मुख्यमंत्री कौशल योजना में लापरवाही किए जाने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.