डॉग ट्रेनिंग सेंटर का हुआ उदघाटन, पूर्वी राज्यों में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र

रांची : सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने सोमवार को पूर्वी खंड मुख्यालय, रांची का दौरा किया और औपचारिक रूप से श्वान प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया | उन्होंने कहा कि यह पूर्वी राज्यों में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण केंद्र है | इसमें सीआइएसएफ के अतिरिक्त झारखंड पुलिस तथा अन्य राज्य पुलिस के श्वान दस्तों को विस्फोटक पहचानने, ट्रैकिंग, खोज, बचाव तथा मादक द्रव्यों का पता लगाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा |

डीजी ने कहा कि यहां उच्च कोटि के श्वान प्रजनन और प्रबंधन केंद्र शुरू करने का भी प्रस्ताव है | डीजी ने सीआइएसएफ ने यहां ग्रीन सीआइएसएफ अभियान 2017 का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत सीआइएसएफ द्वारा 10 लाख पौधों का रोपन किया जायेगा | डीजी ने महानिरीक्षक सीआइएसएफ पूर्वी खंड और झारखंड स्थित सीआइएसएफ की अन्य इकाइयों के प्रभारियों के साथ सुरक्षा को लेकर भी बैठक की | इस दौरान नक्सल प्रभावी इलाकों में बेतहर ढंग से काम करने पर चर्चा की गयी | बुधवार को श्री सिंह जादुगोड़ा, पूर्वी सिंहभूम की यूरेनियम खदानों का दौरा करेंगे |

कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ें महिलाएं : नीलम

सीआइएसएफ महिला संस्था संरक्षिका की अध्यक्ष नीलम सिंह ने सोमवार को पूर्वी खंड मुख्यालय, धुर्वा में नवनिर्मित संरक्षिका परिसर का उदघाटन किया | इसमें सीआइएसएफ परिवार की महिला सदस्यों को विभिन्न कौशल विकास मसलन झारखंड की साेहराई चित्रकला, काशी घास से बने उत्पाद के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा | इसके लिए सीआइएसएफ द्वारा पूर्व में राष्ट्रीय कौशल विकास प्राधिकरण के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये हैं | इससे कौशल विकास एवं सीआइएसएफ कर्मियों के सदस्यों एवं उनके परिवारों के बीच उद्यमिता की भावना को बढ़ावा मिलेगा | इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा संरक्षिका द्वारा बनाये गये उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी गयी |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.