आइटीआइ में सैनिक परिवार के बच्चों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

रोहतक : प्रदेश के सेवानिवृत्त और सेवारत सैनिकों और अ‌र्द्धसैनिक बल के आश्रितों और बच्चों की स्किल को डेवलपमेंट के लिए आइटीआइ में नए कोर्स शुरु हो रहे हैं। सैनिक परिवार भवन में बने आइटीआइ में ऐसे विद्यार्थी दाखिला लेकर विभिन्न तरह के स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए योग्यता और आयु न्यूनतम है।

आइटीआइ के सुपरिटेंडेंट  दिनेश कुमार ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट कोर्स के तहत विद्यार्थी कंप्यूटर कोर्स, स्टेनोग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग, स्टेनोग्राफी इन हिंदी एंड इंग्लिश जैसे कोर्स कर सकते हैं। वहीं लड़कियां कढ़ाई-सिलाई के लिए प्रशिक्षण ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि आठवीं और दसवीं पास लड़के और लड़कियां भी यह कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स में 14 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी सेना भर्ती के कार्यालय के नजदीक सैनिक वेलफेयर कांप्लेक्स में अन्य जानकारी पता कर सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.