कौशल विकास विभाग में गेस्ट फैक्ल्टी पदों कें लिए निकाली वैकेंसी, 22 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कौशल विकास विभाग इंदौर में 519 गेस्ट फैक्ल्टी पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवारो कें लिए यह एक सुनेहरा मौका हैं। उम्मीदवार 08 अगस्त से 22 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए सभी प्रमाण पत्रों का होना अनिवार्य हैं। भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप में दिया गया हैं।

पद का नाम – गेस्ट फैक्लटी

कुल पदों की संख्या – 519 पद

श्रेणीयों के हिसाब से बाटे गये पद —
1. सामान्य उम्मीदवारों के पद – 260 पद,
2. ओबीसी उम्मीदवारों के पद – 73 पद,
3. एससी उम्मीदवारों के पद – 82 पद,
4. एसटी उम्मीदवारों के पद – 104 पद,

योग्यता – उम्मीदवारों की 10वीं उत्तीर्ण और आई.टी. आई होना आवश्यक हैं।

स्थान – इंदौर (मध्य प्रदेश), कौशल विकास विभाग इंदौर

आयु सीमा – उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन मेरिट और दस्तावेजों ( प्रमाण पत्रों ) के आधार पर होगा।

आवेदन कैसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 08 अगस्त से 22 अगस्त 2017 तक आधिकारी वेबसाइट mpdt-nic-in- के माध्यम से कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22 अगस्त 2017