कौशल विकास के लिए नेचुरल रामगढ़ ताल में बनाई जाएगी वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अकादमी : चेतन चौहान

गोरखपुर : यूपी के खेल, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने कहा, गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ की सिटी है। यहां नेचुरल रामगढ़ ताल में वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। बता दें, सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर चेतन चौहान रामजानकी नगर निवासी और ज्योतिषाचार्य मित्र पंडित सचींद्र नाथ पांडेय के घर आयोजित पूजन कार्यक्रम में आए थे। इसके बाद उन्होंने गुरुमित्र की बेटी साक्षी पांडेय से राखी बंधवाई और 2001 रुपए भेंट स्वरूप दिए।

बातचीत के दौरान चेतन चौहान ने कहा, खेल मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में केरला से भी अच्छा वाटर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स और एकेडमी यहां बनाई जाएगी। उन्होंने कहा,
– यहां नौकायन से लेकर सभी वाटर स्पोर्ट्स का ट्रेनिंग सेंटर होगा। उन्होंने रामगढ़ ताल का न‍िरीक्षण क‍िया और कहा क‍ि विश्व में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं अधिक हैं।
– वहीं, आईटीआई चरगावां में कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा, वे हर 3 महीने पर यहां आएंगे, उन्हें त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट लेंगे। स्किल डेवलपमेंट कोर्स के तहत यहां तीन महीने का जीएसटी, फोटोग्राफी, फायर फाइटिंग यंत्रों के ज्ञान का कोर्स भी चलाया जाएगा।
– ”हमें युवाओं में स्किल डेवलप कर 5 साल में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देना है। हर साल हम 2 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे।”

स्पोर्ट्स कॉलेज की छात्राओं से बंधवाई राखी
– कौशल व‍िकास केंद्र का न‍िरीक्षण करने के बाद वह बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे। यहां निरीक्षण करने के बाद हॉस्टल की स्पोर्ट्स गर्ल्स से राखी बंधवाई और उन्हें मिठाई खाने के लिए 2001 रुपए भेंट दिया।
– स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों से उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत हो तो वे हर तीन महीने पर यहां आएंगे, अपनी शिकायत सीधे दर्ज करा सकते हैं।
– इसके बाद वे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, क्रिकेट के लिए यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाए जाने की काफी संभावना है। बता दें, इसका एक प्रस्ताव् गोरखपुर विकास प्राधिकरण पहले ही बनाकर भेज चुका है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.