रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा सीएसआर नीति के तहत किसानों को कौशल विकास प्रशिक्षण

बायल : रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा सीएसआर नीति के तहत दीन दयाल उपाध्याय कृषि कौशल विकास योजना के तहत से 51 किसानों को प्रशिक्षण के नौणी विश्वविद्यालय के लिए सोमवार को रवाना किया। परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय कृषि कौशल विकास योजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार के राष्ट्रीय मिशन के तहत किसानों की आय वृद्धि में सहायक बनाना है। इस प्रशिक्षण के तहत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 102 किसानों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और डॉ. वाइएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी भेजा गया है।

इस छह दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को फ ल उत्पादन, फूलों की खेती, सब्जी, कटाई उपरांत प्रौद्योगिकी, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, औषधीय और सुगंधित पौधों की नर्सरी उत्पादन, पौध संरक्षण, जैविक खेती और पर्यावरण प्रभाव आंकलन के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पर होने वाला हर तरह खर्च निगम वहन करेगा और साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इस मौके पर वीके गुप्ता अपर महाप्रबंधक, नीरज कात वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), कौशल्या नेगी प्रबंधक (सीएसआर) और अमित कुमार, कनिष्ठ अधिकारी (सीएसआर) प्रतिभागी किसानों सहित उपस्थित रहे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.