शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे सेंटर ऑफ एक्सलेंस, टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट सेंटर व पॉलिटेक्निक कॉलेजों का उद्घाटन

रांची :  शिक्षक दिवस के मौके पर मंगलवार को राज्य के आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज का उदघाटन होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास  बीआइटी सिंदरी से ऑनलाइन कॉलेजों का उदघाटन करेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम का आयोजन बीआइटी सिंदरी में किया गया है। मुख्यमंत्री बीआइटी सिंदरी में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस, पॉलिटेक्निक संस्थान भागा, निरसा, धनबाद, कोडरमा तथा धनबाद में स्थापित टेक्निकल स्कील डेवलपमेंट सेंटर का भी उदघाटन करेंगे।

इसके साथ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक दुमका, मधुपुर पॉलिटेक्निक मधुपुर, गढ़वा पॉलिटेक्निक गढ़वा, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा व राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा का उदघाटन करेंगे। बीआइटी सिंदरी का सेंटर ऑफ एक्सलेंस आधुनिक संसाधनों से युक्त है। सेंटर में विद्यार्थी ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रोनिक्स, कृषि आधारित संयत्र व कंप्यूटर आधारित विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम में इसके अलावा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, राजकीय पॉलिटेक्निक पलामू, बीआइटी सिंदरी में 300 बेड का छात्रावास, बीआइटी सिंदरी गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर व 300 बेड का महिला छात्रावास का शिलान्यास होगा। इस दौरान उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद पीएन  सिंह,  विधायक फूलचंद मंडल, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.