कैदियों की दशा सुधारने के लिए जेल में खुलेगा कौशल विकास केंद्र

खंडवा : जिला जेल में विचाराधीन कैदियों की दशा सुधारने के लिए कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। जेल में कैदियों को हुनर सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है। इस संबंध में खंडवा सहित प्रदेश के 25 जिलों से चयनित पैरा लीगल वालेंटियर्स की तीन दिनी प्रशिक्षण जबलपुर में हुआ। मप्र विधिक सेवा आयोग के भारत भूषण श्रीवास्तव वालेंटियर्स को जेल के कौशल विकास केंद्र में दिए जाने प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा वालेंटियर्स नियमित जेल का भ्रमण करना चाहिए। कैदियों को भी उनके अधिकारों की जानकारी देनी चाहिए। प्रशिक्षण में शामिल जिले के वालेंटियर्स विजय मसानी एवं दीपमाला ने बताया जबलपुर-भोपाल में कैदियों को हस्तकला, मिट्टी के बर्तन, दरी, चटाई, चादर, टॉवेल बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.