फ्लेक्सी-एमओयू स्कीम के तहत टाटा स्टील करेगा युवाओं का कौशल विकास

जमशेदपुर : जेएनटाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जेएनटीवीटीआई) के माध्यम से टाटा स्टील युवाओं का कौशल विकास करेगा। जेएनटीवीटीआई को टाटा स्टील के कैपेबिलिटी डेवलपमेंट विभाग द्वारा संचालित एक सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया गया था। ट्रस्ट का उद्देश्य इच्छुक युवाओं को रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर प्रदान करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है।

ट्रस्ट केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के तहत इस तरह के व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लेक्सी-एमओयू स्कीम के तहत ट्रस्ट और सरकार के बीच एक समझौता पर हस्ताक्षर किया गया है। जेएनटीवीटीआई ने औद्योगिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के तहत इन कोर्सों को शुरू किया है। इनके नाम हैं- वेल्डर सह गैसकटर, इलेक्ट्रिकल फीटर और मेकेनिकल फीटर सह रिगर। प्रशिक्षण और मूल्यांकन के सफल समापन के बाद जेएनटीवीटीआई द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। 20 अक्टूबर तक इच्छुक विद्यार्थी इसमें दाखिला करा सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.