उत्तर प्रदेश के 3 लाख युवाओं को कौशल संपन्न करने का लक्ष्य : चेतन चौहान

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने गुरुवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में तीन लाख नौजवानों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षित करना है। चेतन चौहान गुरुवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने छह महीने के कामकाज का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के गठन के बाद 39 असेवित तहसीलों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का काम किया गया है।

कौशल विकास मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2017-18 में तीन लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार लायक बनाना है। पिछले वर्ष की तुलना में यह 1.57 लाख अधिक है।

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 32 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार ने किया है। 15 जुलाई को आयोजित विश्व कौशल विकास दिवस के अवसर पर 1,100 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा, “प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से सेवायोजित कराने का काम किया जाएगा। 29-30 जून को गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में तथा 18 सितंबर को इलाहाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें क्रमश: 4,071 एवं 3,710 युवाओं को कंपनियों ने रोजगार के लिए चयन किया।”

मंत्री ने कहा कि 19 मार्च, 2017 से लेकर 23 अक्टूबर, 2017 के बीच 1,12,854 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया गया। इनमें से 84,886 युवा अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि 97,033 युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार अपने स्तर से कई कंपनियों से बातचीत कर रही है। जल्द ही इसके परिणाम सामने आएंगे। वर्तमान में 1,578 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं।

मंत्री ने कहा, “वर्तमान सरकार के गठन के बाद प्रदेश में 26 नए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संचालन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 15 संस्थान अल्पसंख्यक बाहुल्य विकासखंडों में हैं। नए संस्थानों के संचालन से कुल 14,000 सीटों में वृद्धि हुई है।”

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.