13 पॉलीटेक्निक को राशि नहीं देने पर विभागीय पदाधिकारियों के प्रति नाराज हुए सचिव

रांची : उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के तेरह पॉलीटेक्निक में उपकरण व अन्य जरूरी सामग्री खरीदने के लिए अभी तक आवंटन नहीं भेजे जाने पर विभागीय पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी प्रकट की है। मंगलवार को समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि नवंबर माह बीत रहा है और अभी तक संस्थानों को आवंटन नहीं भेजा गया है। उन्होंने दस दिनों के भीतर आवंटन भेजने या राशि सरेंडर करने का निर्देश दिया।

इस क्रम में सचिव ने सभी तेरह पॉलीटेक्निक को अनिवार्य मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने का प्रस्ताव देने को कहा। यह प्रस्ताव प्रत्येक संस्थानों में गठित की जानेवाली कमेटी करेगी, जिनमें तीन-तीन शिक्षक रहेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान इसके लिए जितनी राशि की मांग करेंगे, उतनी दी जाएगी। सभी संस्थानों में हाई स्पीड नेट कनेक्टिविटी, ब्लैक एंड व्हाइट तथा कलर प्रिंटर, स्मार्ट क्लास, लैंग्वेज साफ्टवेयर आदि के क्रय को लेकर प्राचार्यो को पत्र लिखने को कहा। साथ ही विभाग से राशि मिलने की प्रत्याशा में टेंडर आदि कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि संस्थानों को इस तरह अपडेट किया जाए जिससे आसानी से एनबीए से एक्रीडिएशन मिल जाए। सचिव ने सभी संस्थानों के एकेडमिक भवनों, प्रशासनिक भवनों, छात्रावासों, कंप्यूटर लैब आदि में वायरिंग का काम एक लेन से करने तथा ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की तरह कार्यो को सरलीकरण करने को कहा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.