पैरामेडिकल सेक्टर में युवाओं में कौशल विकास बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार करेगी एमओयू

मोहाली : पंजाब सरकार पैरामेडिकल सेक्टर में पंजाब के युवाओं में कौशल विकास बढ़ाने के लिए आइवी अस्पताल के साथ एक संयुक्त उपक्रम शुरू करने जा रही है। अस्पताल के साथ जल्द ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके तहत पैरामेडिकल में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को आइवी द्वारा पंजाब में स्थित अपनी विभिन्न सुविधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मोहाली में आइवी हॉस्पिटल के 10वें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित लोगों को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के साथ, राज्य के सैकड़ों युवाओं को हर साल कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हे उपयुक्त रोजगार मिलेंगे। इस कदम से सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कुशल पैरामेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। अस्पताल के चेयरमैन गुरतेज सिंह ने कहा कि वर्तमान में पैरामेडिकल में कुशल संसाधनों की बहुत अधिक कमी है। हमें राज्य के युवाओं को पैरामेडिकल में कुशल विकास प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करने पर बेहद गर्व होगा। क्षेत्र में अधिक कुशल पैरामेडिकल मानव संसाधनों की उपलब्धता से अधिक कंपनियों को पंजाब में अपने अस्पतालों को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। गुरतेज ने बताया कि अत्याधुनिक हेल्थकेयर सेवाओं को क्षेत्र के आम लोगों की पहुंच के भीतर लाने के लिए हमारे प्रयासों के तहत, आइवी ने प्रमुख सुपर स्पेशिएलिटी हेल्थकेयर सर्विसेज को केन्द्र सरकार की दर (सीजीएचएस) पर देने की घोषणा की है, जिनमें प्रमुख सर्जरीज और अन्य उपचार प्रक्रियाएं शामिल है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.