उत्कृष्ट स्कूलों के 5000 संस्थाप्रधानों को दिया जाएगा लीडरशिप व स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण

उदयपुर : राज्य सरकार के उत्कृष्ट स्कूलों के संस्था प्रधानों को स्किल डवलपमेंट और लीडरशिप के गुर सिखाने के लिए प्रदेश के जिलों में 26 दिसम्बर से आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। इस दौरान स्कूलों में 24 दिसम्बर से सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय और राज्य प्रारंभिक शिक्षा परिषद के सहयोग से यह प्रशिक्षण देंगे। उदयपुर जिले में 175 सहित प्रदेश के पांच हजार संस्थाप्रधानों को उनके जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सर्व शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला समन्वयक मुरली चौबीसा ने बताया कि यह 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होगा। इसमें संस्थाप्रधानों को रात्रि में भी ठहरना होगा। इसके लिए वे स्कूल चिह्नित कर रहे हैं, ठहराव की सुविधाएं मिल सके। आवास स्थल पर बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी होगी। अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आदर्श सी. सै. स्कूल की तर्ज पर 8वीं तक उत्कृष्ट स्कूल विकसित किए हैं, जिनके संस्थाप्रधानों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के गुर सिखाना मुख्य उद्देश्य है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.