कौशल विकास मिशन के तहत स्टेप-एचबीटीआई में चलाए जाएंगे निःशुल्क कोर्स

कानपुर : हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता पार्क (स्टेप-एचबीटीआई) में कौशल विकास पाठ्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए अभ्यर्थी 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। कौशल विकास से जुड़े प्रोग्राम नए वर्ष में संचालित करने के निर्णय लिया गया था। शुरुआत दो रोजगारपरक कोर्स चलाए जाएंगे।

स्टेप के समंवयक प्रोफेसर मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि स्टेप को प्रदेश सरकार ने कौशल विकास मिशन के तहत सरकारी प्रशिक्षण सहभागी (गवर्नमेंट ट्रेनिंग पार्टनर) बनाया है। आठ कोर्स चलाने की अनुमति : सरकार ने स्टेप को आठ पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति दी है। इसकी शुरुआत फरवरी माह में इनफॉरमेशनल कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) सेक्टर से जुड़े दो पाठ्यक्रमों से हो रही है। एकाउंट असिस्टेंट यूजिंग टैली और डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर पाठ्यक्रमों की अवधि छह-छह माह होगी। इसके साथ सभी अभ्यर्थियों को सौ घंटे का सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

संवाद क्षमता भी पैदा करेंगे: कोर्स करने वाले छात्रों के बीच संवाद क्षमता, लेखन क्षमता, आत्म प्रबंधन, समय प्रबंधन, स्वउत्प्रेरण, टीम बिल्डिंग, मूल्य व मान्यताओं आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण निःशुल्क होंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.