कौशल विकास केंद्र में लगातार हो रहे हंगामें व फर्जीवाडे़ की खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बैठाई जांच

चम्पावत : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ताज होटल में जेआइटीएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में लगातार हो रहे हंगामें व फर्जीवाडे़ की खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच बैठा दी है। डीएम ने डीआरडीए परियोजना निदेशक को जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि कौशल विकास केंद्र में छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ व केंद्र में हो रहे फर्जीवाडे़ की खबरों को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इससे बौखलाए केंद्र चार शिक्षकों को केंद्र प्रभारी ने बगैर नोटिस के बर्खास्त कर दिया। जिसके बाद शिक्षकों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस भी मामले की जांच करने केंद्र पहुंची। शिक्षकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शिक्षक तो काम पर वापस लौट आए लेकिन केंद्र में हो रहे फर्जीवाडे़ पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लगातार केंद्र के खिलाफ समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद डीएम डॉ. अहमद इकबाल ने मामले में जांच बैठा दी। उन्होंने डीआरडीए के परियोजना निदेशक हरगोविंद भट्ट को मामले की जांच करने के आदेश करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। इससे केंद्र में हड़कंप मचा हुआ है। डीएम ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.