नीमराना में जेआईएम के लिए एमओयू, रीको देगा जमीन

अलवर : नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में डाईकिन जापानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस (जेआईएम) की स्थापना के लिए सेामवार को त्रिपक्षीय एमओयू किया गया है। इस पर रीको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव स्वरूप, डाईकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक कंवल जीत जावा तथा डाईकिन एजुकेशन एंड स्किल डवलपमेंट सोसायटी (एसपीवी) के सचिव ने हस्ताक्षर किए। यह एमओयू भारत एवं जापान के प्रधानमंत्रियों के मध्य 11 नवंबर, 2016 को हुई शिखर बैठक में लिए निर्णय की दिशा में किया गया है। इसके तहत अगले 10 वर्ष में 30,000 इंजीनियर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा। नीमराना में स्थापित होने वाला जेआईएम प्रस्तावित चार में से एक है। इनमें डाईकिन के सहयोग से एयर कंडीशनिंग, इंजीनियरिंग ड्राइंग, अंग्रेजी, गणित, साफ्ट स्किल इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली, उत्पादन प्रणाली, काइजेन आदि जापानी उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण मिलेगा। कौशल विकास केंद्र के लिए रीको 20,005 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराएगा। संस्थान के वर्ष 2018 के अंत तक संचालित होने की संभावना है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.