स्कूल के सिलेबस में जुड़ेगा आंत्रप्रेन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट का पाठयक्रम, आदर्श मदरसा योजना का भी हुआ ऐलान

जयपुर :  राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को खुश करने की हर मुमकिन कोशिश की है। राज्य के लिए बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। बजट में सरकार ने बेरोजगारों पर खास फोकस रखा है। राजस्थान के वित्त मंत्री ने शिक्षकों के लिए बंपर ऐलान किए हैं। उन्होंने कुल 77,000 खाली पदों को भरने की घोषणा की है। ग्रेड 2 के 9000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

वसंधरा राजे सरकार ने 8 नई आईटीआई खोलने का भी ऐलान किया है। 17 उपखंड में नए कॉलेज खोलने की भी तैयारी है। साथ ही स्कूल के सिलेबस में आंत्रप्रेन्योरशिप और स्किल डेवलपमेंट का पाठयक्रम भी जोड़ा जाएगा। सरकार ने अल्पसंख्यकों का भी खयाल रखा है। सरकार ने आदर्श मदरसा योजना का ऐलान किया है। मिड-डे मिल में भी बच्चों का खास ख्याल रखा जाएगा। अब उन्हें खाने के साथ दूध भी मिलेगा। सरकार ने इन बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध देने की घोषणा की है।

आने जाने की मुफ्त सुविधा

सरकार ने छात्रों के आने-जाने की सुविधा का भी ध्यान रखा है। RPSC और UPSC में इंटरव्यू देने वाले छात्रों के लिए खासतौर पर सुविधा दी जा रही है।  इन परीक्षाओं में इंटरव्यू देने वाले छात्र रोडवेज की फ्री यात्रा कर सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals