छात्रों को रोजगार आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु होंडा ने प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीटीई) के साथ किया करार

नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया( एचएमएसआई) ने छात्रों को उद्योग विशिष्ट रोजगार आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार के साथ करार किया है। इसके तहत होंडा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों( आईटीआई) के छात्रों को प्रशिक्षण देगी। कंपनी ने इसकी जानकारी दी।

होंडा मोटरसाइकिल ने बयान में कहा कि कंपनी ने उद्योग को तकनीकी कार्यबल प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार के विभाग प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय( डीटीटीई) के साथ समझौता ज्ञापन( एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आगे कहा गया है कि होंडा तथा डीटीटीई अब दिल्ली के जफ्फरपुर और नंदनगरी स्थित आईटीआई के छात्रों को उद्योग विशिष्ट रोजगार आधारित शिक्षा प्रदान करेंगे। एचएमएसआई के उपाध्यक्ष( ग्राहक सेवा) प्रभु नागराज ने कहा,  छात्र अब अधिक उद्योग संबंधी कौशल प्राप्त कर सकते हैं और अपने रोजगार की संभावानाओं को बढ़ा सकते हैं। यह उद्योग को बढ़ावा देने भी योगदान करेगा। होंडा अगले वित्त वर्ष में कुछ और आईटीआई के साथ मिलकर काम करेगा।

उल्लेखनीय है कि एचएमएसआई 2016 से छात्रों को उद्योग आधारित शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वह अब तक 3,000 से अधिक तकनीशियनों को प्रशिक्षित कर चुकी है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.