नौकरियों की मांग को लेकर पटरियों पर बैठ गये अप्रेन्टिस, 68 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

मुंबई : रेलवे में नौकरियों की मांग को लेकर सैंकड़ों रेलवे अप्रेन्टिस और अन्य छात्र मंगलवार को माटूंगा और छत्रपति शिवाजी महाराज र्टिमनस( सीएसएमटी) स्टेशनों के बीच पटरियों पर बैठ गये थे। इस कारण 68 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलनकारियों में अधिकतर रेलवे अप्रेन्टिस थे। वे रेलवे में नौकरियों की मांग कर रहे थे।

रेलवे अप्रेन्टिस आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘स्किल इंडिया कार्यक्रम’ पर शिवसेना ने  निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि भाजपा एक साल में एक करोड़ नौकरी देने के अपने वादे पर खड़े नहीं उतरी। शिवसेना ने दावा किया कि सरकार के पास ‘स्किल इंडिया कार्यक्रम’ के तहत प्रशिक्षण में शामिल होने वालों और बाद में नौकरी लेने वालों का कोई आंकड़ा नहीं है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में आरोप लगाया कि एक तरफ प्रधानमंत्री स्किल इंडिया की बात करते हैं और अपने मन की बात कार्यक्रम के विज्ञापन पर 10 से 20 करोड़ रूपया खर्च करते हैं, वहीं दूसरी तरफ जिन्होंने कौशल हासिल कर लिया है उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही हैं।