राज्य के अनुमंडल में खोला जाएगा जीएसटी टैली प्रशिक्षण केंद्र : श्रम संसाधन मंत्री

पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल श्रमिकों का बचपन बचाते हुए कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना व श्रमिकों के उत्थान मुख्य उद्देश्य है। राज्य सरकार कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की रणनीति पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में बिहार कौशल विकास के माध्यम से अब युवाओं को टैली व जीएसटी का प्रशिक्षण मिलेगा। अगले साल से प्रत्येक अनुमंडल में प्रशिक्षण दिलाने का काम होगा। वर्ष 2018-19 में 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना है, जबकि नेशनल कैरियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर निबंधित 18 साल के ऊपर के सभी युवाओं को भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.