स्किल ट्रेनिंग सेंटर पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े तो असेसर को ही बंधक बना लिया

सोनीपत : स्किल इंडिया मिशन के तहत बोहली में चल रहे स्किल ट्रेनिंग सेंटर मानव विकास संस्था में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए तो असेसर को ही बंधक बना लिया। मारपीट कर परीक्षा के दौरान बनाई गई वीडियो भी डिलीट करने का आरोप है। असेसर नवदीप लाठर की शिकायत पर मतलौडा थाना में संस्था के संचालक विजय, उसके स्टाफ और अन्य 12 लोगों पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला मंगलवार 6 मार्च का है।

सोनीपत के जैन बाग कॉलोनी के रहने वाले लाठर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्किल इंडिया मिशन में नेशनल स्किल डिवेलपमेंट काॅर्पोरेशन (एनएसडीसी) के तहत असेसर के पद पर चयनित है। इसी के तहत सरकारी सहायता वाले स्किल ट्रेनिंग सेंटर में असेसमेंट करता है। इसी के लिए मंगलवार को बिहोली स्थित मानव विकास संस्था में परीक्षा लेने लगा तो कई नकली परीक्षार्थी पाए गए। नाम किसी और का, परीक्षा कोई और दे रहा था। इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने वीडियोग्राफी करने को कहा। लाठर के मुताबिक परीक्षा के बाद विजय ने नकली परीक्षार्थियों के साथ उसे बंधक बनाकर मारपीट की। मोबाइल छीनकर वीडियो भी डिलीट कर दिया। बाद में उच्च अधिकारी व परिजन पुलिस के साथ पहुंचे और बंधक से छुड़ाया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.