अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्किल, स्केल और टेक्नोलॉजी में भारत को अव्वल बनाने के लिए आएगी नई इंडस्ट्री पॉलिसी जल्द

बेरोजगारी को लेकर आलोचना झेल रही सरकार जल्द नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी लाने जा रही है जिसका मकसद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्किल, स्केल और टेक्नोलॉजी में भारत को अव्वल बनाना है। सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा गया है। उद्योगों को आसानी से जमीन मुहैया कराने के लिए लैंड पूलिंग पर जोर और छोटे-मझौले उद्योगों को आधुनिक बनाने पर फोकस है। नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी नए भारत की नई जरूरतों के आधार पर तैयार की गई है। जिसका मकसद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्किल, स्केल और टेक्नोलॉजी में भारत को अव्वल बनाना है।

पॉलिसी में नया फोकस 6 आर यानि रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल, रिकवर, रिडिजाइन और रिमैन्यूफैक्चर पर है। नई पॉलिसी की 3 थीम तैयार की गई है। पहली थीम है उभरती तकनीक के मामले भारत को दुनिया में अव्वल बनाना, दूसरी थीम है मौजूदा उद्योग और इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना और तीसरी थीम है ट्रेड और मैन्यूफैक्चरिंग के बीच मजबूत लिंकेज और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से स्किल डेवलपमेंट।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.