एयरबस हैदराबाद में स्थापित करेगी उत्कृष्टता केंद्र, एयरोस्पेस सेक्टर स्किल काउंसिल करेगी सहयोग

बेंगलुरू : एयरबस ने तेलंगाना सरकार, राष्टीय कौशल विकास निगम और एयरोकैंपस फ्रांस के साथ एक सहमति ग्यापन पत्रा पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वह हैदराबाद में एक उत्कृष्टता केंद्र सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी जो विमानन क्षेत्रा में कौशल विकास के लिए कार्य करेगा।

एयरबस ने एक विग्यप्ति में बताया कि यह केंद्र बेगमपट हवाईअड्डे के पास स्थापित किया जाएगा। इसमें दसवीं से लेकर स्नातकों तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां विमानन क्षेत्रा से जुड़े विनिर्माण, लाॅजिस्टिक, रख-रखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस केंद्र की स्थापना के लिए तेलंगाना सरकार जगह उपलब्ध कराएगी और शुरूआती कोष भी मुहैया कराएगी। जबकि कौशल विकास निगम प्रशिक्षार्थियों का प्रबंधन करेगा। एयरोकैंपस और एविएशन एंड एयरोस्पेस सेक्टर स्किल काउंसिल साथ मिलकर इस कार्यक्रम को अंतरराष्टीय मानकों के अनुरूप लागू करना सुनिश्चित करेंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.