विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने किया करार
नई दिल्ली : युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने गैर सरकारी संगठन ‘पीपल ऑफ इंडियन ऑरिजिन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री’ के साथ समझौता किया है।
एनएसडीसी के अनुसार यह समझौता कुशल भारत अभियान को बढ़ावा देगा तथा देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर काम के अवसर उपलब्ध कराकर भारत की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा। इससे विदेशों में भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे उन्हें उद्योग जगत से जोडऩे तथा नौकरियां पाने में मदद मिलेगी। इससे प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा 150 से अधिक देशों में प्रवासी भारतीय संगठनों में कुशल भारतीय युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करेगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
मुंबई : देश में कौशल विकास में योगदान के लिहाज से महाराष्ट्र सबसे गतिशील राज्यों में से एक राज्य के रूप में उभरा है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा प्रबंधित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े आंकड़ों के अनुसार 30 जून तक महाराष्ट्र ने 2011 के बाद से 40 क्षेत्रों में…
सुप्रसिद्ध गायक एवं गीतकार मोहित चौहान कुशल भारत अभियान में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का सहयोग करेंगे। कुशल भारत अभियान केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है, जिसमें 2022 तक एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल विकास के क्षेत्र में यह दुनिया की सबसे बड़ी मुहीम है।…
नया गुरुग्राम: विशेष रूप से अक्षम व्यक्तियों को समान और समावेशी कौशल प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज एक में एनएसडीसी सार्थक केंद्र का निर्माण किया गया। शुक्रवार देर शाम विभाग के राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने सार्थक केंद्र…